तितली पर निबंध
तितली पर हिंदी निबंध – तितली पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए – Essay writing on Butterfly – Essay on Titli in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers. Butterfly Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids
तितली एक छोटा-सा सुंदर जीव है। तितलियां शाकाहारी होती है। वो फूलो का रस पीकर बड़ी होती है।
तितली इधर-उधर उड़ती रहती है। उसके पंख बहुत कोमल और रंगबिरंगे होते हैं। तितली के छह पैर होते हैं। छोटी-सी सूंड़ ही उसका मुँह है।
तितली अकसर बगीचों में दिखाई देती है। वह उड़-उड़कर फूलों पर बैठती है। वह अपनी सूंड से फूलों का रस पीती है ।
तितलियां ज्यादातर गर्म क्षेत्र में रहना पसंद करती है। बच्चों को तितली बहुत अच्छी लगती है। वे उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ते हैं।
सचमुच, तितली बाग की रानी है।