पीपल का पेड़ पर निबंध
पीपल का पेड़ पर हिंदी निबंध – पीपल का पेड़ पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए – Essay writing on Peepal Tree – Essay on Peepal Tree in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers. Peepal Tree Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids
पीपल एक परिचित पेड़ है। यह वृक्ष कई देशों में पाया जाता है। भारत में यह लगभग सभी राज्यों में पाया जाता है।
पीपल का पेड़ बड़ा और विशाल होता है। इसकी डालियाँ खूब फैलती हैं। इसके पत्ते तिकोने-गोल होते हैं। पीपल के पत्ते हमेशा हिलते रहते हैं। इस वृक्ष को हिन्दू सभ्यता की शुरुआत के बाद से ही पूजा जाता है।
पीपल का हरा-भरा पेड़ बहुत सुंदर दिखता है। गरमी में इसकी छाया बहुत सुखद होती है। ठंडी के दिनों में पीपल के पत्ते झड़ जाते हैं। पीपल को पवित्र वृक्ष माना जाता है। हिंदू धर्म में, पीपल के पेड़ के लिये लोगों में बहुत सम्मान और महत्व है। लोग पेड़ की पूजा करते हैं।