मेरा परिचय पर निबंध ( मैं लड़की हूँ )
Myself Essay In Hindi – Mera Parichay Essay In Hindi
मैं एक लड़की हूँ। मेरा नाम शीतल चौधरी है। मैं अपने घर की राजकुमारी हूँ। मुझे घर में सभी बहुत प्यार करते है। मेरे पिता एक सरकारी दफ्तर में अधिकारी हैं। उनका नाम श्री अशोक चौधरी है। मेरी माँ का नाम श्रीमती विमला चौधरी है। मेरी मां एक गृहिणी है। वह घर पर काम करती है। वह हमेशा अपने पड़ोसियों की समस्याओं को हल करने की कोशिश करती है। कभी-कभी, वह गरीब लोगों की मदद करती है। वे मुझे बहुत प्यार करते हैं।
मेरी आयु सात वर्ष है। मैं कक्षा चौथी में पढ़ती हूं। मैं घर की सबसे लाड़ली हूँ। मेरा एक छोटा भाई है। उसका नाम कृष्णा चौधरी है। वह कक्षा तीसरी में पढ़ता है।
मेरी दादी एक धार्मिक महिला हैं। उसके बाल सफेद हो गए हैं। हालांकि वह बूढ़ी है, वह बहुत सक्रिय है। वह रोज पास के मंदिर में पूजा करने जाती है। मेरी दादी मुझे अच्छी कहानियां सुनाती हैं।मैं रोज सुबह स्कूल जाती हूं। मेरा स्कूल मेरे घर के पास है। मुझे स्कूल जाना पसंद है। मेरे स्कूल के शिक्षक बहुत अच्छे हैं। स्कूल में मेरी बहुत सहेलियां है। मैं रोज स्कूल से घर उनके साथ ही आती हूँ।