Paltu Janwar Essay In Hindi – Pet Animal Essay in Hindi

Created with Sketch.

पालतू जानवर पर निबंध

पालतू जानवर इस विषय पर निबंध – Paltu Janwar Essay In Hindi – Pet Animal Essay in Hindi – Essay On Pets – Essay on Paltu Janwar in Hindi

कई जानवर को हम अपने साथ रखते है।

अपने घर का सदस्य बनाते है। उन सभी जानवरों को हम पालतू जानवर कहते हैं।

जैसे गाय, बैल, भैंस, घोड़ा, गधा, बकरी, ऊँट, खरगोश, कुत्ता, बिल्ली, तोता, आदि को हम अपने घर में पालते है

इसीलिए हम उन्हें पालतू जानवर कहते हैं।

हाथी, बंदर जैसे जानवर को भी लोग पालते है।
अधिकतर पालतू जानवर
लोगों को रोजगार देती है। जैसे गाय हमे दूध देती है जिसे लोगों का घर चलता है।

पालतू जानवर हमारे जीवन में बड़े उपयोगी होते हैं।
बैल खेत जोतने और गाड़ी खींचने के काम आते हैं।

घोड़ा सवारी
के काम आता है। कुत्ता हमारे घर की रखवाली करता है।

गधा बोझा ढोने के काम आता है।

आदि कई जानवर लोगों के
जीवन को एक रोजगार दे के उनका जीवन सरल बनता है।

पालतू जानवर इंसान के मित्र के बराबर होता है जो हर पल
उनका साथ रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+