गैर-संचालन आय (Non Operating Revenue) क्या है ?
गैर-संचालन आय वह आय है जो किसी अन्य स्त्रोत से प्राप्त होती है अथवा जो व्यावसायिक क्रियाओं के संचालन
से नहीं प्राप्त होती है। जैसे किराया प्राप्त, अंशों पर लाभांश, विनियोगों पर ब्याज, बैंक जमा पर ब्याज, स्थायी
सम्पतियों के विक्रय पर लाभ आदि।