बैंक समाधान विवरण (Bank Reconicliation Statement) की विशेषताएँ क्या है ?

Created with Sketch.

बैंक समाधान विवरण (Bank Reconicliation Statement) की विशेषताएँ क्या है ?

बैंक समाधान विवरण की निम्नलिखित मुख्य विशेषताएँ है :

    • बैंक समाधान विवरण रोकड़ बही शेष एवं पास बुक शेष के मिलाना हेतु तैयार किया जाता है।

 

    • बैंक समाधान विवरण समय-समय पर तैयार किया जाता है। साधारणतया महीने के अंत में या तीन महीने के अंत में।

 

    • बैंक समाधान विवरण ग्राहक द्वारा तैयार किया जाता है, न कि बैंक के द्वारा।

 

    • बैंक समाधान विवरण दोहरा लेखा प्रणाली का अंग नहीं है। यह सिर्फ रोकड़ शेष को सिद्ध करने की एक प्रविधि है।

 

    • बैंक समाधान विवरण बनाने का उद्देश्य सिर्फ शेषों का मिलान करना ही नहीं अपितु त्रुटियों या भूलों के कारणों का पत्ता लगाना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+