रोजनामचा के उद्देश्य क्या है ?

Created with Sketch.

रोजनामचा के उद्देश्य क्या है ?

रोजनामचा (Journal) के निम्नलिखित उद्देश्य हैं –

  • जर्नल का उद्देश्य सभी लेन-देनों का लेखा सिलसिलेवार व तिथिवार रखना है।
  • दोहरा लेखा प्रणाली में प्रत्येक लेन-देन के दो पक्ष होते हैं, जर्नल हमें बताता है कि किस खाते को Debit किया जाए और किस खाते को Credit ।
  • जर्नल का तीसरा उद्देश्य लेजर या खाताबही में खतौनी करने में सुविधा प्रदान करना है।
  • जर्नल का चौथा उद्देश्य सौदे के संबंध में जानकारी प्रदान करना है।
  • जर्नल का पाँचवाँ उद्देश्य विवादों व मतभेदों को हल करने में सहायता प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+