व्यापार खाते (Trading Account)का महत्व/लाभ क्या है ?

Created with Sketch.

व्यापार खाते (Trading Account)का महत्व/लाभ क्या है ?

व्यापार खाते (Trading Account)का महत्व/लाभ निम्नलिखित हैं :

  • यह सकल लाभ या सकल हानि की सूचना प्रदान करता है।
  • व्यापर खाता शुद्ध क्रय तथा रहतिये की सूचना प्रदान करता है।
  • व्यापार खाते से क्रय तथा प्रत्यक्ष व्ययों के बीच संबंध का निर्धारण किया जा सकता हैं।
  • यह प्रत्यक्ष व्यय तथा सकल लाभ के अनुपात के निर्धारण में सहायता प्रदान करता है।
  • व्यापार खाते से बेचे गए माल की लागत की गणना की जा सकती हैं।
  • सकल लाभ का प्रतिशत व्यापार के काम-काज की सफलता के मूल्यांकन तथा तुलनात्मक अध्ययन में मदद करता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+