अशुद्धियों (Rectification) का वर्गीकरण क्या है ?

Created with Sketch.

अशुद्धियों (Rectification) का वर्गीकरण क्या है ?

लेखांकन की अशुद्धियाँ के प्रकार निम्नलिखित है :

    • एकपक्षीय अशुद्धियाँ (One-Sided Error)जब अशुद्धियाँ केवल एक ही खाते में हो अथवा अशुद्धि केवल एक खाते के एक ही पक्ष को प्रभावित करती हो तो ऐसी अशुद्धि को एकपक्षीय अशुद्धियाँ कहा जायेगा। इस प्रकार की अशुद्धि का सुधार प्रभावित लेखे की स्थिति के अनुसार डेबिट या क्रेडिट करके किया जाता है।

 

    • द्विपक्षीय अशुद्धियाँ (Double-Sided Error)द्विपक्षीय अशुद्धियाँ दो खातों पर प्रभाव डालती हैं। अतः इनका संशोधन जर्नल प्रविष्टियों के द्वारा किया जाता है।
      द्विपक्षीय अशुद्धियाँ को सुधरने के लिए एक खाते को डेबिट तथा दूसरे को क्रेडिट किया जाता है।

 

    • योग की अशुद्धियाँ (Error Of Casting)सहायक बही के योग लगाने में गलती हो सकती है। योग कम हो सकता है अथवा अधिक। योग कम लगाने अथवा अधिक लगाने को ही योग की अशुद्धि कहा जायेगा।

 

    • खतौनी की अशुद्धि (Error Of Posting)

 

    • पूर्णतया छूट जाने वाली अशुद्धियाँ (Errors Of Complete Omission)यदि किसी सौदे का जर्नल या पुस्तक में लेखा ही न किया जाय तो इसे पूर्णतया छूट जाने वाली अशुद्धि कहा जाता है।

 

    • आंशिक रूप से छूट जाने वाली अशुद्धियाँ (Error Of Partial Omission)कभी-कभी सौदे का लेखा संबंधित सहायक बही में कर दिया जाता है परन्तु उसे दूसरे खाते में नहीं खतियाया जाता है तो इसे आंशिक रूप से छूट जाने वाली अशुद्धि कहा जाता है। इस तरह की गलती को सुधारने के लिए उचन्त खाता अथवा भूल-चूक खाता का प्रयोग किया जाता है।

 

    • क्षतिपूरक अशुद्धियाँ (Compensatory Errors)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+