पास बुक के अनुसार शेष (Balance As Per Bass Book) क्या है ?
जब बैंक में ग्राहक के खाते में जमा धन उसके आहरण की राशि से अधिक हो तो इसे पास बुक के अनुसार शेष (Balance as per Cash Book )कहा जाता है।
इस स्थिति में पास बुक का शेष जमा शेष (Credit Balance) प्रदर्शित करता है।
यदि किसी कारणवश जमा धन से आहरणों की राशि अधिक हो जाए तो यह बैंक अधिविकर्ष समझा जायेगा और ऐसी स्थिति में पास बुक का शेष नाम शेष (Debit Balance) होगा।