Closing Stock के लिए समायोजन (Adjustment) क्या है ?
वर्ष के अंत में जो वस्तुएं शेष बची रहती है उसे Closing Stock (अंतिम रहितिया)कहा जाता है।
इसका मूल्यांकन लागत या बाजार मूल्य, दोनों में जो कम हो, उस पर किया जाता है।
समायोजन लेखा :-
इसे Trading Account के Credit Side में तथा Balance Sheet के Current Assets में लिखा जाता है।
अंतिम स्टॉक का तलपट में दिया रहना – यदि तलपट में अंतिम स्टॉक दिया हो तो इसका लेखा सिर्फ आर्थिक चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में करेंगे, इसे व्यापार खाते के क्रेडिट खाते के पक्ष में नहीं दिखायेंगे।
अंतिम स्टॉक का समायोजन प्रविष्टिया – अंतिम स्टॉक के लिए जर्नल में निम्नलिखित समायोजन प्रविष्टि की जाती है :
Closing Stock A/c | Dr. |
To Trading A/c |