बिल के भेद क्या है ?
समय की दृष्टि से बिल के भेद
समय की दृष्टि से बिल दो प्रकार के होते हैं :
-
- मांग विपत्र (Demand Bill ):
जिस विपत्र पर भुगतान के लिए समय निर्धारित नहीं होता है उसे Demand Bill (माँग विपत्र ) कहा जाता है ।
जिस विपत्र का राशि माँगने पर देय होता है उसे Demand Bill (माँग विपत्र ) कहा जाता है ।
- मियाद विपत्र (Tenure Bill):मियाद विपत्र का आशय उन बिलों से है जिनका भुगतान विपत्र में उल्लिखित एक नियत अवधि बीतने पर किया जाएगा। विपत्र की मियाद दिन तथा महीनों में सूचित की जाती है।
देश की दृष्टि से बिल के भेद
देश की दृष्टि से बिल दो प्रकार के होते हैं :
-
- देशी विपत्र (Inland Bill) :
जिस विपत्र का Drawer एवं Drawee दोनों एक ही देश का निवासी होता है उसे देशी विपत्र (Inland Bill) कहा जाता है ।
- विदेशी विपत्र (Foreign Bill):जिस विपत्र का Drawer एवं Drawee दो अलग-अलग देश का निवासी होता है उसे Foreign Bill (विदेशी विपत्र ) कहा जाता है ।
प्रयोग के अनुसार विपत्र के भेद
प्रयोग के अनुसार दो प्रकार के होते हैं :
-
- Trade Bill (व्यापारिक विपत्र) :
वकाया राशि वसूल करने के लिए जो विपत्र लिखा जाता है उसे Trade Bill (व्यापारिक विपत्र) कहा जाता है ।
- Accommodation Bill (सहायतार्थ विपत्र) :बिना वकाये ही आपसी सहायता के लिए जी विपत्र लिखा जाता है उसे Accommodation Bill (सहायतार्थ विपत्र) कहा जाता है ।